अटेली: अटेली में टनकपुर दौराई एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ ठहराव, क्षेत्रवासियों ने किया स्वागत
भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद ने अटेली स्टेशन के लिए मुख्य रूप से बांद्रा चंडीगढ़ सुपरफास्ट टनकपुर दोराई एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग रेल मंत्री के समक्ष रखी थी। जिसमें टनकपुर दोराई एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को 9 सितंबर को मंजूरी मिल चुकी थी। जिसका सोमवार रात 11:00 बजे अटेली रेलवे स्टेशन पर ठहराव हुआ। जहां पर अटेली के स्थानीय लोगों और नेताओं ने स्वागत किया।