कोलायत: कोलायत की हदा थाना क्षेत्र में एक झोपड़ी में लगी आग, आगजनी में एक महिला जिंदा जल गई, लाखों का नुकसान हुआ
हदां थाना क्षेत्र में एक खेत में बने झोपड़े में आग लग गई, जिससे एक महिला जिंदा जल गई। वहीं करीब 16 लाख रुपए के जेवरात, कपड़े और अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर हदां पुलिस और ग्राम विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। उधर, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने भी इस बारे में रिपोर्ट मांगी है। इस घटना में एक महिला जिंदा जल गई।