मांट: जावरा अंडरपास के समीप मांट पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
Mat, Mathura | Oct 12, 2025 अवैध शस्त्र रखने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में मांट थाना पुलिस ने आज रविवार दोपहर 1 बजे करीब यमुना एक्सप्रेस वे के जावरा अंडर पास के समीप से नरेश निवासी नगला बरी को गिरफ्तार किया है,आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं,पुलिस ने विधिक कार्यवाही।करने के बाद उसका चालान कर कोर्ट में पेश करने भेज दिया।