महेशपुर: जीवनदीप मेडिकल वाले ने लगाया गलत इंजेक्शन, धर्मखांपाड़ा गांव के 5 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर
महेशपुर अंबेडकर चौक स्थित जीवनदीप फार्मा मेडिकल में पांच वर्ष का बच्चा आजमेर शेख का इलाज के बाद पुरे शरीर को पारालाइसिस हो गया है। जिसके बाद परिजन व ग्रामीणों ने शुक्रवार 10 बजे करीब महेशपुर थाना पहुँचकर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर जीवनदीप फार्मा के संचालक महबुब आलम के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने की मांग की है।