मदनपुर: बरियावां निवासी सीपीआई एम नेता महेन्द्र यादव का निधन, लोगों ने कहा अपूर्णीय क्षति
गरीब मजदूर और किसानों का नेता व मदनपुर प्रखंड के खिरियावां पैक्स अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद यादव का सोमवार के तड़के बीमारी के इलाज के दौरान पटना पीएमसीएच में निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे।वे मदनपुर प्रखंड के खिरियावां पंचायत के बरियावां के रहने वाले थे। वे सीपीआई एम के पूर्व जिला मंत्री सह सचिव जिला मंडल सदस्य व बिहार प्रांतीय खेत मजदूर यूनियन नेता थे।