गारू: वन प्राणी सप्ताह के तीसरे दिन, गारू प्रखंड के हाई स्कूल में बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
Garu, Latehar | Oct 5, 2025 वन प्राणी सप्ताह के तीसरे दिन गारु प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल के खेल मैदान में हुआ बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रविवार की दोपहर 3:00 बजे। आयोजित फुटबाल मैच का टूर्नामेंट गोइंदी ग्राम की बालिकाओं एवं कोटाम ग्राम की बालिकाओं के बीच में खेला गया। जहां गोइंदी ग्राम की बालिका टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर मैच को जीता और पुरस्कार प्राप्त किया।