गौनहा: पुलिस ने दो बोलेरो से 1128 लीटर विदेशी शराब बरामद की, एक तस्कर गिरफ्तार
बेतिया पुलिस ने दो बोलेरो से 1128 लीटर विदेशी शराब किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार।एसपी के निर्देश पर गठित टीम की बड़ी कार्रवाई, शराब माफियाओं में हड़कंप। पश्चिम चंपारण जिले की गौनाहा पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के माधोपुर सरेह के पास पुलिस ने दो बोलेरो गाड़ियों से 122 कार्टून (कुल 1128 लीटर) विदेशी शराब बरामद की है।