देवेंद्रनगर: गुनौर में खाद संकट: विधायक राजेश वर्मा ने एसडीएम और तहसीलदार से पट्टे के अनुसार खाद वितरण की मांग की
गुनौर में खाद की कमी के कारण परेशान किसानों की समस्या को विधायक राजेश वर्मा ने संज्ञान में लिया है। विधायक ने एसडीएम और तहसीलदार से पट्टे के हिसाब से खाद वितरण करवाने की मांग की है, ताकि किसानों को समय पर खाद मिल सके और उनकी फसल प्रभावित न हो।