अररिया: अररिया एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने 24 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Araria, Araria | Oct 21, 2025 अररिया एसपी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से पुलिस ने 24 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 9.500 ग्राम देशी शराब,44.100 लीटर नेपाली शराब,84.22 ग्राम गांजा,230 पीस नशीली टैबलेट, 1 बाइक, 1 ट्रक,1 आधार कार्ड,1 एटीएम कार्ड, 1 मोबाइल,300 रूपये भारतीय नगद, 12 हजार 8 सौ 65 रूपये नेपाली बरामद किया है.