कुदरा: औरैया अजगरा मार्ग पर दो बाइक सवारों से पांच हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने लूटे बाइक, मोबाइल और नगदी
Kudra, Kaimur | Oct 21, 2025 कुदरा थाना क्षेत्र के औरैया अजगरा गांव के बीच भदौला निवासी शत्रुघन कुमार से हथियार के बल पर रविवार की रात्रि दो बाइक सवार पांच की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने बाइक,मोबाइल और ₹5000 लूट लिए,इस मामले में कुदरा थाना अध्यक्ष नंदू कुमार ने मंगलवार की संध्या फोन पर 5:30PM बजे जानकारी देते हुए बताया की अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।