भरनो: आईएफएफडीसी बिक्री केंद्र, भरनों में किसान सभा का आयोजन
Bharno, Gumla | Oct 12, 2025 आईएफएफडीसी बिक्री केंद्र भरनों,में किसान सभा का आयोजन किया गया जहां,इफको के राज्य विपणन प्रबंधक के द्वार किसानों को बताया गया कि वर्तमान में किसान आलू और सब्जी मटर की बुआई कर रहें हैं,आलू के कन्दो और मटर के बीज को नैनो डीएपी से शोधित कर बुआई करने से एक साथ जमाव और प्रस्फुटन होता है और शुरुआती अवस्था में जड़ों का विकास तेजी से होता है,जिससे मिट्टी में दिए गए।