बसंतापुर से डिहुवा मार्ग पर नई पुलिया के पास 2 सरस पक्षी और 8 कौओं की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। सड़क किनारे पक्षियों के शव पड़े देख कर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर डिप्टी रेंजर आदित्य सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि पक्षियों की मौत बिजली के करंट की चपेट में आने से हुई।