गढ़वा: गढ़वा में झारखंड @25 पर जेएसएलपीएस का भव्य आयोजन, सगमा में आधुनिक CMTS का शुभारंभ
Garhwa, Garhwa | Nov 14, 2025 झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर (झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा जिलेभर में ऐतिहासिक और रिकॉर्ड स्तर का आयोजन किया गया। “झारखंड@25” थीम पर आधारित यह कार्यक्रम 14 नवंबर 2025 को गढ़वा जिले के सभी 812 ग्राम संगठनों में एक साथ सुबह लगभग 11:00 से संचालित हुआ, जिसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह देखने को मिला।