स्लीमनाबाद: महगवां में मारपीट: तीन लोगों से विवाद के बाद युवक ने की हाथापाई, जान से मारने की धमकी
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम महगवां में आपसी विवाद के चलते मारपीट की घटना सामने आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायण गडारी निवासी महगवां ने किसी बात को लेकर वीरेन्द्र बसोर निवासी ग्राम महगवां पड़रभट्टा से विवाद किया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया