उदयपुर: उदयपुर वन परिक्षेत्र को 25 हाथियों के दल ने घेरा, कई एकड़ फसलों को हाथियों ने किया बर्बाद, क्षेत्र में दहशत का माहौल
उदयपुर परिक्षेत्र को 25 हाथियों के दल ने घेर रखा है। हाथियों के दल के द्वारा कई एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया गया। तो वहीं हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। 13 हाथियों के दल से शायर कुमदेवा केदमा सुकरी भंडार लक्ष्मणगढ़ सहित अन्य ग्राम तथा 12 हाथियों के दल ने तारा ,हरिहरपुर, फतेहपुर ,शिवनगर सलका सालही जर्नादनपुर अन्य ग्राम प्रभावित है