सतना: संतोषी माता तालाब में गांजे के 3 पेड़ मिलने से हड़कंप, नगर निगम बेपरवाह
सतना के संतोषी माता मंदिर तालाब मेड में गांजे के 3 पेड़ लहलहा रहे थे । एक युवक ने गांजे के पेड़ का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया । शनिवार सुबह 10 बजे वीडियो वायरल होते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया । गांजा के पेड़ न सिर्फ लगाए जाने बल्कि महीनो बढ़ाने देने के आरोप भी लग रहे है । सनसनीखेज मामला सामने आने पर मंदिर और तालाब रखरखाव का जिम्मेदार बेपरवाह दिख रहा है ।