कुलपहाड़: नेपुरा में खाद वितरण के दौरान थाना प्रभारी पर लेखपाल से अभद्रता करने का आरोप, लेखपालों ने एसडीएम से की शिकायत
नैपुरा गांव में खाद वितरण किया जा रहा था इस दौरान लेखपाल द्वारा किसानों को टोकन दिया जा रहा था । आरोप है कि इस दौरान महोबकंठ थानने के एसएचओ विनोद कुमार और लेखपाल नितेन्द्र पटेल के बीच कहासुनी हो गई और थाना प्रभारी ने कथित तौर पर लेखपाल से कहा कि में तुझे“नौकरी करना सिखा दूंगा। विवाद की जानकारी के बाद लेखपालों में नाराजगी देखने को मिल रही है।