ललितपुर: ग्राम रजवारा स्थित पानी की खदान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
रविवार सुबह के समय थाना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजवारा स्थित पानी की खदान में एक स्थानीय युवक का शव लोगों को उतरता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला कर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।