लालगंज: मांगापुर गांव में सर्पदंश से एक महिला की हुई मौत
उदयपुर थाना क्षेत्र के मंगापुर गांव की अड़तालिस वर्षीया राजकुमारी पत्नी राजकुमार उर्फ राजू शुक्रवार को गांव में बकरी चरा रही थी। इसी बीच घास के अंदर बैठे जहरीले सर्प ने महिला को डस लिया। महिला द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। आननफानन में परिजन उसे इलाज के लिए सांगीपुर सीएचसी ले आये। यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।