बख्शी का तालाब: भवानीपुर गांव में सरकारी नलकूप के पाइप मोटर बाहर निकलकर वापस डालना भूल गया सिंचाई विभाग, किसान बोले- कैसे होगी धान रोपाई
अलदमपुर,भवानीपुर,हेमी,उनई सहित दर्जन भर गांव के किसान इस नलकूप से सिंचाई करते है। किसानों का आरोप है शनिवार को Dm लखनऊ से सिंचाई विभाग के अधिकारियों की करतूत का पर्दाफाश करेंगे।