शहपुरा: लालपुर गांव में गिरगिट ने अधेड़ व्यक्ति के हाथ में काटा, घायल का शहपुरा अस्पताल में इलाज जारी
शहपुरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में गिरगिट ने अधेड़ के हाथ में काट लिया अधेड़ को सोमवार दोपहर लगभग 2:00 बजे शहपुरा अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक बकरी चराने का काम कर रहा था उसी दौरान अचानक आक्रोशित होकर गिरगिट ने अधेड़ के हाथ में काट लिया ।