गोलमुरी-सह-जुगसलाई: बारीडीह के विजया गार्डन में सेना के जवान के घर बड़ी चोरी, 60 लाख के गहने और नकद गायब
बिरसानगर थाना क्षेत्र स्थित विजया गार्डन में चोरों ने एक फ्लैट को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी को अंजाम दिया। यह घर भारतीय सेना के मर्चेंट नेवी जवान ज्योति सिंह और उनकी पत्नी निधि सिंह का है, जो टेल्को स्थित वेलव्यू स्कूल में शिक्षिका हैं। गुरुवार को सुबह निधि सिंह बच्चों को लेकर स्कूल चली गई थीं। दोपहर करीब दो बजे घर लौटने पर पता चला कि घर में चोरी हो गई।