सहजनवा: करंट की चपेट में आने से सहजनवा इलाके के तिवरान गांव में चाचा और भतीजे की हुई मौत, एसडीएम व सीओ ने की आर्थिक मदद
सहजनवा क्षेत्र के तिवरान गांव में शुक्रवार को एक हादसा हो गया था। तिवरान गांव में करंट की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय चंद्रेश और उनके 60 वर्षीय चाचा राम बेलास के रूप में हुई है। यह घटना घघसरा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी।