शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर शासकीय हॉस्टल में रहकर 9वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान पिपरौदा आलम गांव के रहने वाले विवेक यादव और जितेन्द्र चंदेल से उसकी मुलाकात फोन और मैसेंजर के जरिए हो गई थी। इसके बाद दोनों ने छात्रा के गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।