पूरनपुर: रम्पुरा महाराजपुर डकैती कांड में लापरवाही पर पीड़ित ने उठाए सवाल, पुनर्विवेचना की मांग की
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रम्पुरा महाराजपुर निवासी किराना व्यापारी सुनील कुमार गुप्ता बताया कि उनके घर में डकैती प्रकरण में थाना पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि 30 जनवरी 2024 की रात करीब 8:30 बजे पांच हथियारबंद लोग उसके घर में घुस आए और तमंचे की नोक पर परिवार को बंधक बनाकर डकैती पड़ी थी।