उचेहरा: सरस्वती विद्यालय उंचेहरा में कक्षा 3 के छात्र से कक्षा 4 का पेपर लिया गया, अभिभावक ने व्यवस्था पर सवाल उठाए
सरस्वती विद्याल उंचेहरा में अध्यनरत कक्षा 3 के छात्र से प्रबंधन के द्वारा कक्षा 4 का पेपर लिया गया है।पिता ने पेपर देख जब पुत्र से पूछा आपने कॉपी में क्या लिखा है।तो मासूम बालक ने कहा की मुझसे कूछ नही बन रहा था।जिस वजह से पूरे पेपर की नकल कर कॉपी में आया हूँ।विद्यालय प्रबंधन की इस लापरवाही को लेकर छात्र के पिता ने जताई नाराजगी।