बाघमारा गांव के पूरब टोला में अग्नि पीड़ित परिवार को सोमवार को सामाजिक स्तर पर प्रारंभिक मदद पहुंचाई गई है। समाज सेवी सह कांग्रेस नेता बोलबम कुमार ने बताया कि विगत 2 जनवरी को शॉर्ट सर्किट से वासुदेव मड़ैया के घर में आग लग गई थी । आग से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया था। आज कंबल एवं अन्य समान पीड़ित परिवार को दिए गए एवं COसे भी मदद का अनुरोध किया गया ।