बरारी: मिलिकटोला ढोलबज्जा नवगछिया से पुलिस ने 20 हजार के इनामी व हत्याकांड के फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Barari, Katihar | Oct 12, 2025 बरारी पुलिस ने गुप्त सूचना पर मिलिक टोला ढोलबज्जा नवगछिया में छापेमारी अभियान चलाकर एक 20 हजार के इनामी व हत्याकांड के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जिसको लेकर कटिहार पुलिस ने रविवार की संध्या लगभग 07 बजे सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा की गई कारवाई की जानकारी दी है।