पाकुड़: पाकुड समाहरणालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में नशामुक्ति, स्वच्छता व साइबर सुरक्षा पर जिला स्तरीय बैठक #dcpakur
Pakaur, Pakur | Nov 18, 2025 समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में नशामुक्ति, स्वच्छता और साइबर सुरक्षा को लेकर जिला स्तरीय बैठक मंगलवार चार बजे सम्पन्न हुई। उपायुक्त ने कहा कि मन, व्यवहार और पर्यावरण—तीनों की स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मियों से नशे से दूरी बनाने और कार्यालय परिसर को स्वच्छ व नशामुक्ति का शपथ शपथ दिलाई ।