चम्बा: 17 सितंबर को चम्बा शहर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली रहेगी बंद
Chamba, Chamba | Sep 15, 2025 विद्युत उपमंडल चम्बा नंबर- 1 के अधीन आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में 17 सितंबर को बिजली बंद रहेगी। सोमवार शाम 4 बजे बिजली बोर्ड उप मंडल चम्बा नंबर- 1 के एसडीओ ईं. तेजू राम ने बताया कि बुधवार को 11 केवी राजनौन और रामगढ़ फीडर के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील भी की है।