बाराबंकी के देवा रोड पर रिलायंस फैक्ट्री के पास रात को भीषण हादसा। तेज रफ्तार मारुति 800
बाराबंकी के देवा रोड पर रिलायंस फैक्ट्री के पास रात को भीषण हादसा। तेज रफ्तार मारुति 800 (UP 32 AS 1854) ने खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ठोका। कार का अगला हिस्सा चकनाचूर। एक युवक की मौके पर मौत, तीन गंभीर रूप से घायल। प्रत्यक्षदर्शी बोले, तेज गति के कारण चालक को ट्रॉली दिखी नहीं। हादसे के बाद भीड़ जमा, अफरा-तफरी मची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, शव पोस्टमॉर्टम को भेजा। तेज रफ्तार हादसे की वजह। बाराबंकी अपडेट इसकी पुष्टि नहीं करता। पुलिस जांच में जुटी।