बालोद: जिला सेन समाज बालोद ने संयुक्त जिला कार्यालय पहुंचकर विभिन्न मांगों एवं समस्याओं के निराकरण की मांग की
Balod, Balod | Oct 7, 2025 आज दिनांक 7 अक्टूबर दिन मंगलवार को छग प्रान्त सेन समाज के आव्हान पर जिला सेन समाज बालोद का इकाई ,ब्लाक,सेलून संघ एवम जिला के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से बालोद जिला कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री लकरा जी को समाज के मांगो को लेकर छग प्रदेश सेन समाज के मुखिया हम सब के प्रेरणास्रोत आदरणीय श्री पुनीत सेन जी के कुशल मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष श्री संतोष