सुठालिया: राज्य मंत्री नारायण सिंह पावर ने संवासी में ₹30 लाख के कृषि सहकारी गोदाम का किया शुभारंभ
राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार ने सोमवार को शाम 5:00 बजे प्राथमिक कृषि संस्था संवासी में बनाए गए 30 लाख रुपए के नवीन गोदाम का शुभारंभ किया। उन्होंने ग्रामीणों की चर्चा करते हुए बताया की कृषि भंडार के लिए इसमें सुविधा मिलेगी जहां खाद बीज गेहूं रखा जा सकेगा।