बरकागाँव: बड़कागांव में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में ग्रामीणों को जॉब कार्ड दिया गया
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे दिन बड़कागांव प्रखंड के महुगाईकला, हरली एवं बड़कागांव मध्य पंचायत सचिवालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। महुगाईकला पंचायत के मुखिया बेबी कुमारी,मध्य पंचायत के मुखिया तकरीमुला खान एवं हरली पंचायत के मुखिया कविता देवी द्वारा अपने-अपने पंचायत में शिविर की अध्यक्षता किया गया। बड़कागांव मध्य पंचायत के