चौरीचौरा: चौरी चौरा में जालसाजों ने खाते से ₹549433 निकाले, मामला दर्ज
चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम चौरी के टोला बदुरहिया निवासी चन्द्रा पाल के बैंक आफ बड़ौदा के शाखा चौरीचौरा के खाते से साइबर ठगों ने 549433 रुपए निकाल लिए। महिला के प्रार्थना पत्र पर चौरीचौरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले कि जांच पड़ताल कर रही है।चन्द्रा पाल ने पुलिस को बताया कि उसका खाता बैंक आफ बड़ौदा की शाखा चौरीचौरा में स्थित है।