अरियरी: आसनसोल से गया के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू, शेखपुरा-नवादा होकर गुजरेगी मेमू रेक
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आसनसोल से गया के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन शेखपुरा और नवादा होते हुए दोनों दिशाओं में चलेगी। रविवार दोपहर 12:00 बजे जानकारी के अनुसार, 10 नवम्बर को गाड़ी संख्या 03515 आसनसोल–गया स्पेशल ट्रेन दोपहर 01:00 बजे आसनसोल स्टेशन से प्रस्थान कर रात्रि 11:50 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।