घुघरी: घुघरी के प्राथमिक शाला से शिक्षक मोहम्मद लतीफ खान सेवानिवृत्त, शिक्षकों ने आयोजित किया विदाई समारोह
घुघरी के प्राथमिक शाला से शिक्षक मोहम्मद लतीफ खान सेवानिवृत्त, शिक्षकों ने आयोजित की विदाई समारोह नेझर संकुल में भावभीनी विदाई घुघरी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी लंबी और समर्पित सेवा के बाद, घुघरी के एकीकृत बालक प्राथमिक शाला से सहायक शिक्षक श्री मोहम्मद लतीफ खान आज (14 अक्टूबर) दोपहर 3 बजे सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर नेझर संकुल केंद्र