बेगुं: दीपावली पर्व से पूर्व खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बेगू नगर में मिठाई की दुकानों से मावे के सैंपल लिए
दीपावली पर्व से पूर्व खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा बेग नगर में मिठाई की दुकानों से मावे के सैंपल लिए गए बुधवार शाम 5 बजे मिली जानकारी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम शर्मा एवं मनीष शर्मा के द्वारा बेगू नगर में मिठाई की दुकानों पर पहुंचकर मावे और तेल के सैंपल लिए गए। सैंपल लेते समय सहयोगी राजेश मेवाड़ा, होमगार्ड संतोष मीणा व दुकानदार मौके पर मौजूद रहे।