सोनो: चकाई में 106 वर्षीय चमेली देवी ने किया मतदान, लोकतंत्र के प्रति दिखाया उत्साह
Sono, Jamui | Nov 11, 2025 चकाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चकाई बाजार स्थित बूथ संख्या 336 पर मंगलवार को तीन बजे 106 वर्षीय मतदाता चमेली देवी ने मतदान कर मिसाल पेश की। इतनी अधिक उम्र में भी मतदान केंद्र तक पहुंचने के उनके साहस और जज्बे को देखकर वहां मौजूद अधिकारी, कर्मी और मतदाता भावुक हो उठे।मतदान केंद्र पर पहुंचते ही सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ संजय कुमार ने स्वयं आगे बढ़कर