घुमारवीं: बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बाबूराम गौतम को आज दोपहर बाद श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए घुमारवीं के विधायक पहुंचे
बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बाबूराम गौतम को आज दोपहर बाद श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए घुमारवीं के विधायक एवं मंत्री राजेश धर्माणी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। मंत्री धर्माणी ने कहा कि बाबूराम गौतम एक जनप्रिय और सरल स्वभाव के नेता थे।