अंजड़: तलवाड़ा डेब से मजदूर युवक की बाइक चोरी, अंजड थाने में शिकायत दर्ज, तलाश जारी
Anjad, Barwani | Nov 10, 2025 तलवाड़ा डेव में क्षेत्र के ग्राम गवला से मजदूरी करने आए युवक की बाइक चोरी होने का मामला रविवार रात सामने आया है जहां पीड़ित द्वारा थाने पर अपने पिता के नाम रजिस्टर्ड बाइक क्रमांक MP 46 MX 0973 के चोरी होने की सुचना दी गई है। कार्तिक चौहान निवासी गवला ने बताया कि वह अपने पिता महेश चौहान के नाम से रजिस्टर्ड डिलक्स बाइक लेकर तलवाड़ा डेब मजदुरी करने आया था।