कसरावद: बैकुंठ चतुर्दशी पर नर्मदा घाटों पर श्रद्धालुओं ने धार्मिक आस्था से पूजन कर दीप जलाए
कसरावद ।बैकुंठ चतुर्दशी पर मंगलवार की शाम नर्मदा घाटों पर श्रद्धालुओं ने धार्मिक आस्था के साथ पूजन-अर्चन कर दीप प्रज्वलित किए। श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा के तट पर दीपों की श्रृंखला सजाकर आराधना की गयी। नर्मदा तट के नावडाटौडी सहित माकड़खेड़ा, कठोरा, बलगांव, खलबुजुर्ग सहित इत्यादि स्थानों पर माँ नर्मदा का पूजन कर कीर्तन किए। आरती उतारी महाप्रसादी बांटी गई।