विकास खंड पनवाड़ी के ग्राम पंचायत किल्हौवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों डॉक्टर की अनुपस्थिति को लेकर चर्चा में है। किल्हौवा सहित आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों का आरोप है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात प्रभारी चिकित्सक डॉ. प्रशांत लंबे समय से नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते, जिससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता।