हथुआ: हथुआ में 70 वर्षीय वृद्ध लापता, एक माह बाद भी सुराग नहीं, परिजन परेशान
हथुआ के नया बाज़ार पश्चिम मठिया से लगभग एक माह पूर्व अचानक घर से लापता हुए 70 वर्षीय प्रमात्मा महतो का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। परिजन लगातार खोजबीन में जुटे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे घर में चिंता का माहौल बना हुआ है। परिजनों ने रविवार की शाम 6 बजे बताया कि खोज के बावजूद भी प्रमात्मा महतो की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।