बहरोड़: बहरोड़ में ट्रेलर की टक्कर से महिला की मौत, पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया, पहचान अब तक अज्ञात
Behror, Alwar | Nov 2, 2025 बहरोड़ कस्बे के अलवर रोड स्थित रीको एरिया मोड़ पर रविवार एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दोपहर करीब बारह बजे तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार कर रही एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला सड़क पार कर रही थी तब हादसा हुआ।