सोनपुर: सोनपुर मेला: SSB बैंड की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध
Sonepur, Saran | Nov 9, 2025 सुप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2025 के मुख्य मंच पर रविवार शाम 7बजे सशस्त्र सीमा बल (SSB) के बैंड ने देशभक्ति और सांस्कृतिक धुनों की शानदार प्रस्तुति दी। बैंड की मधुर संगीत लहरियों से पूरा वातावरण गूंज उठा। दर्शक देशभक्ति गीतों और आकर्षक धुनों पर झूम उठे।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों जो सब जवानों की संगीत प्रतिभा की सराहना की।यह प्रस्तुति मेला के........