घिरोर: घिरोर में अज्ञात कारणों से महिला नहर में गिरी, ग्रामीणों ने सोमवार शाम 3:00 बजे किया बचाव
जवापुर पुल के निकट एक महिला नहर में कूद गई उसको ग्रामीणों ने नहर से निकाल लिया तथा एंबुलेंस के द्वारा उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोधना लाया गया पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने महिला से पूछता की तो महिला ने अपना नाम रानी देवी पत्नी रामखिलाड़ी निवासी फिरोजाबाद बता रही है और कुछ नहीं बता पा रही है महिला को चोट लगने के कारण जिला अस्पताल भेजा गया