तिजारा: भिवाड़ी में लायंस क्लब ने जल प्याऊ का उद्घाटन किया, पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया
Tijara, Alwar | Nov 2, 2025 लायंस क्लब भिवाड़ी सिटी ने रविवार दोपहर 1:00 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में एक जलप्याऊ का उद्घाटन किया और मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया गया। क्लब के सचिव शुभम अग्रवाल ने बताया कि इस जलप्याऊ उसे मंदिर आने वाले भक्तों राहगीरों को पानी मिलेगा। लायंस क्लब भिवाड़ी सिटी ने शहर के विभिन्न स्थानों पर पहले से ही 10 वाटर कूलर स्थापित किए हुए हैं।