जांजगीर: नैला रोड अग्रसेन भवन के सामने 35 फीट ऊंची दुर्गा मां की प्रतिमा का निर्माण, भव्य पंडाल हो रहा है तैयार
आज रविवार की शाम 4 बजे श्री श्री दुर्गा उत्सव के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि,इस वर्ष दुर्गा पूजा को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए नैला रोड के अग्रसेन भवन के सामने म्यांमार के प्रसिद्ध स्वेत मंदिर के तर्ज पर भव्य 140 फिट ऊंची पंडाल बनाया जा रहा है। जिसमें आकर्षक लाइट और एलईडी लगाया जाएगा। वही 35 फिट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा बनाई जा ।