पटेल नगर: मोती नगर: विधायक हरीश खुराना ने ढींगरा पार्क का निरीक्षण किया, जल्द स्वच्छ पार्क देने का वादा
विधायक हरीश खुराना, ढींगरा पार्क पहुँचे। वहाँ उन्होंने पार्क के प्रस्तावित सौंदर्यीकरण कार्यों का विस्तार से स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और स्थानीय निवासी भी उनके साथ मौजूद रहे। पार्क की वर्तमान स्थिति को ध्यान से देखा गया, जिसमें जगह-जगह कचरा, टूटे-फूटे बेंच और जर्जर दीवारें नजर आईं।